Hindi NewsNcr NewsNoida NewsFarmers End 56-Day Protest at Noida Authority Demand Unified Front and Solutions

नोएडा प्राधिकरण पर चल रहा धरना स्थगित

नोएडा के किसानों ने प्राधिकरण कार्यालय के बाहर 56 दिनों से चल रहे धरने को समाप्त कर दिया। किसानों ने जिलाधिकारी आवास पर ज्ञापन सौंपा और कहा कि वे एकजुटता से काम करना चाहते हैं। उन्होंने मांग की कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 5 Dec 2024 08:59 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा प्राधिकरण पर चल रहा धरना स्थगित

नोएडा। किसानों ने नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर चल रहे धरने को 56वें दिन गुरुवार को समाप्त कर दिया। किसानों ने जिलाधिकारी आवास पर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि वर्तमान में जिले में चल रहे हालात और किसान आंदोलन को देखते हुए किसानों संगठनों को एक ही फ्रंट पर काम करना है, इसलिए वे नहीं चाहते कि दो-फ्रंट रहें। भारतीय किसान यूनियन मंच के किसानों ने कहा कि उनसे हुई वार्ता में अधिकारियों ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर बनाई गई समिति के सभी अधिकारियों और मुख्यमंत्री से किसानों की बैठक कराई जाएगी। यह समिति किसानों की मांगों को पूरा कराने के लिए काम करेगी। किसानों ने जनप्रतिनिधियों को भी समिति में शामिल करने की मांग की। साथ ही, कहा कि नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड से पास होकर 10 प्रतिशत प्लॉट का आवेदन शासन स्तर पर आज भी लंबित है, जिसे लागू कराया जाए। उन्होंने किसानों पर हो रही कार्रवाई को लेकर भी नाराजगी जताई। मांग की कि संयुक्त किसान मोर्चा और महिलाओं के साथ हो रही कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और सरकार से संवाद करके इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। भारतीय किसान यूनियन मंच अपनी क्षेत्रीय किसान बिरादरी के साथ आज भी डटकर खड़ा है और अगर कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ तो इस आंदोलन में कूदने के लिए बाध्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें