ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाडाटा सेंटर में निवेश की इच्छा जताई

डाटा सेंटर में निवेश की इच्छा जताई

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित होने वाले डाटा सेंटर के लिए कंपनियों...

डाटा सेंटर में निवेश की इच्छा जताई
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाWed, 27 Oct 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित होने वाले डाटा सेंटर के लिए कंपनियों ने रुचि दिखानी शुरू कर दी है। सिपी कंपनी यहां पर अपनी इकाई लगाएगी। इसके लिए सरकार और प्राधिकरण से संपर्क किया है। यह कंपनी यहां पर करीब 3000 करोड़ रुप¹ये का निवेश करेगी।

यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में 200 एकड़ में डाटा सेंटर पार्क विकसित किया जाना है। यमुना प्राधिकरण इसके लिए योजना निकालने की तैयारी कर रहा है। लेकिन इससे पहले ही दिग्गज कंपनी ने संपर्क किया है। कंपनी यहां पर अपनी इकाई लगाना चाहती है। करीब 3000 करोड़ का निवेश करेगी। कंपनी ने सरकार से भी संपर्क किया है। इस कंपनी को जमीन आवंटन करने का जल्द फैसला ले लिया जाएगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि डाटा सेंटर के लिए कंपनी ने संपर्क किया है। कंपनी ने सरकार से भी संपर्क किया है। यह मेगा इन्वेस्टमेंट है। जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें