ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाईएसआई के बेसमेंट में भरा पानी

ईएसआई के बेसमेंट में भरा पानी

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल में डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों को न्यौता दिया जा रहा है। अस्पताल के बेसमेंट की पार्किंग में पानी भरा हुआ है। इससे पार्किंग के लिए आने...

ईएसआई के बेसमेंट में भरा पानी
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाTue, 24 Jul 2018 08:29 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल में डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों को न्यौता दिया जा रहा है। अस्पताल के बेसमेंट की पार्किंग में पानी भरा हुआ है। इससे पार्किंग के लिए आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।

अस्पताल में हाल ही में बेसमेंट पार्किंग शुरू की गई है, जिसमें पानी भरा हुआ है। बेसमेंट की छत से जगह-जगह से पानी टपक रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि इस पानी में डेंगू के लिए जिम्मेदारी एडीज मच्छर के अलावा अन्य मच्छरों के लार्वा पनप सकते हैं, जिससे बीमारियां फैलेंगी।

अस्पताल की चिकित्सा निदेशिका डॉ. नीलिमा ने बताया कि बेसमेंट पार्किंग का निर्माण करने वाली कंपनी ने पार्किंग अस्पताल को सौंपी नहीं है। कंपनी को पानी निकलवाने का निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें