इंजीनियर के आत्महत्या मामले में लिव इन पार्टनर युवती के खिलाफ केस दर्ज
नोएडा के सेक्टर-73 में एक बीटेक पास इंजीनियर उदित चंदेल ने आत्महत्या कर ली। उसकी मां रमाकांता ने उसकी सहमति संबंध पार्टनर प्रीति सागर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। प्रीति पर...

नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-73 स्थित महादेव अपार्टमेंट के पास रहने वाले बीटेक पास इंजीनियर के आत्महत्या मामले में उसकी सहमति संबंध पार्टनर के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। सेक्टर-113 थाने की पुलिस को दी शिकायत में जलालाबाद के आजादनगर की रमाकांता ने बताया कि उनका बेटा उदित चंदेल सेक्टर-73 में किराये का कमरा लेकर रहता था। उसने 13 दिसंबर को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की जानकारी प्रीति सागर नाम की युवती ने शिकायतकर्ता महिला को दी थी। पीड़िता का आरोप है कि प्रीति सागर के उत्पीड़न के चलते उसके बेटे ने आत्महत्या की है। प्राथमिक जांच में सामने आया था कि उदित चंदेल लंबे समय से प्रीति के साथ सहमति संबंध में रह रहा था। बीटेक करने के बाद उसे अच्छी नौकरी नहीं मिली थी। वहीं प्रीति एक निजी कंपनी में काम करती है। आत्महत्या के पहले उदित ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें उसने प्रीति पर बात-बात में टोका- टोकी करने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता महिला ने आशंका जताई है कि हो सकता है कि उसके बेटे की हत्या की गई हो और इसमें प्रीति ने सहयोग किया हो। पुलिस प्रीति सागर से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। शिकायतकर्ता महिला का यह भी कहना है कि उसको इसकी जानकारी नहीं थी कि बेटा उदित किसी के साथ सहमति संबंध में रह रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।