Elevated Road Construction in Noida Nears Completion Opening for Public in September निर्माणाधीन भंगेल एलिवेटेड रोड पर बैरिकेडिंग हटी तो वाहन चलने लगे, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsElevated Road Construction in Noida Nears Completion Opening for Public in September

निर्माणाधीन भंगेल एलिवेटेड रोड पर बैरिकेडिंग हटी तो वाहन चलने लगे

लाइटिंग करने और पेंटिंग का काम किया जा रहा सितंबर के पहले सप्ताह में

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 17 Aug 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
निर्माणाधीन भंगेल एलिवेटेड रोड पर बैरिकेडिंग हटी तो वाहन चलने लगे

लाइटिंग करने और पेंटिंग का काम किया जा रहा सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू करने की तैयारी नोएडा, प्रमुख संवाददाता। दादरी-सूरजपुर-भंगेल (डीएससी) पर भंगेल एलिवेटेड रोड को बनाने का काम चल रहा है। नोएडा प्राधिकरण ने रविवार को निर्माण सामग्री लाने के लिए बैरिकेडिंग हटाई तो अन्य वाहन चालक एलिवेटेड रोड से निकलने लगे। बाद में बैरिकेडिंग लगाकर रोड बंद कर दी गई। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि डीएससी रोड पर एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज टू नाले के पास तक बनाया जा रहा है। एलिवेटेड रोड पर सड़क बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है।

अब लाइटिंग करने और पेंटिंग का काम किया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग वाहनों से सामान लाया जा रहा है। रविवार को काम के दौरान सामान लाने की वजह से बैरिकेडिंग हटा दी गई। इस दौरान मौका पाकर अन्य वाहन भी एलिवेटेड रोड से गुजरने लगे। अधिक संख्या में वाहन गुजरने पर एलिवेटेड रोड को बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सितंबर महीने की शुरुआत में इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।