नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता
सेक्टर 24 क्षेत्र गिझौड़ गांव में नववर्ष की पार्टी कर रहे कुछ युवकों ने एक परिवार की जमकर पिटाई की। इस दौरान पीड़ित परिवार की गर्भवती महिला को भी चोट आई है। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
बिजनौर का रहने वाला परिवार गिझौड़ गांव में यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा के मकान में रहते हैं। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि कुछ युवक गुरुवार रात को शराब के नशे में उनके घर घुस गए और गाली गलौच शुरु कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने गर्भवती महिला के साथ भी मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों की मेडिकल जांच कराई। थाना प्रभारी का कहना है कि शराब के नशे दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। बाद में समझौता हो गया।