नोएडा। सेक्टर-22 में सोमवार रात मां के साथ काम से बाहर निकले 11 वर्षीय बच्चे ध्रुव गुप्ता पर कुत्तों ने हमला कर हाथ में काट लिया।
सेक्टर-22 एच ब्लॉक के अध्यक्ष प्रदीप वोहरा ने बताया कि सेक्टर में आवारा पशुओं की संख्या काफी बढ़ गई है, जिसके चलते सेक्टरवासी और विशेष कर बच्चों के लिए काफी समस्या बढ़ गई है। सोमवार रात मां के साथ काम से बाहर निकले 11 वर्षीय बच्चे ध्रुव गुप्ता पर कुत्तों ने हमला कर हाथ में काट लिया। इसके बाद बच्चा काफी डरा हुआ है।
उन्होंने बताया कि करीब 10 दिन पहले भी कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला किया था, जिससे वह घायल हो गया था। सेक्टर में बढ़ती कुत्तों की संख्या के कारण बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों द्वारा इस समस्या को लेकर कई बार प्राधिकरण में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है।