Doctor Accuses Courier Company of 14 Lakh Fraud for Dubai Medicines महिला डॉक्टर से दुबई दवाई भेजने के नाम पर ठगी , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsDoctor Accuses Courier Company of 14 Lakh Fraud for Dubai Medicines

महिला डॉक्टर से दुबई दवाई भेजने के नाम पर ठगी

ग्रेटर नोएडा की एक महिला डॉक्टर ने कूरियर कंपनी पर दुबई दवाई भेजने के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। उन्होंने न्यायालय में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 7 Oct 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
महिला डॉक्टर से दुबई दवाई भेजने के नाम पर ठगी

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में रहने वाली महिला डॉक्टर ने कूरियर कंपनी पर दुबई दवाई भेजने के नाम पर करीब चौदह लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कूरियर कंपनी के प्रबंधक समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला डेंटिस्ट अफशां नफीस खान ने न्यायालय को बताया कि वह डेंटिस्ट की दवाई सप्लाई करने की एक कंपनी चलाती हैं। उनको कुछ दिनों पहले दुबई से दवाई के लिए एक ऑर्डर मिला। उनको दुबई में बशीर नाम के व्यक्ति को दवाई सप्लाई करनी थी। इसके लिए उन्होंने वसीम से संपर्क किया।

वसीम ने महिला को कूरियर कंपनी के प्रबंधक से मिलवाया। कंपनी प्रबंधक ने दुबई दवाई भेजने का वादा किया। महिला डॉक्टर की ओर से कंपनी को करीब साढ़े तेरह लाख रुपये की दवाई उपलब्ध करवाई गई। इसके साथ ही कूरियर के करीब 63 हजार रुपये ऑनलाइन भुगतान किए गए। इसके बाद कंपनी द्वारा दुबई दवाई नहीं भेजी गई। कंपनी के प्रबंधक और अन्य लोगों ने मिलकर दवाई किसी अन्य को बेच दी। महिला डॉक्टर का आरोप है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन उनको कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कूरियर कंपनी के प्रबंधक समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बिसरख कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।