एटीएस सोसाइटी में बिल्डर और एओए के बीच विवाद
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 स्थित एटीएस प्रिस्टिन सोसाइटी में बिल्डर और अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (एओए) के बीच हैंडओवर को लेकर विवाद हो गया। एओए ने बिल्डर के कर्मचारियों को हटाकर नए ठेकेदार नियुक्त...
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर 150 स्थित एटीएस प्रिस्टिन सोसाइटी के हैंडओवर को लेकर शनिवार को बिल्डर और अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (एओए) के बीच विवाद हो गया। एओए ने बिल्डर के माध्यम से रखे गए अधिकतर कर्मचारियों को हटा दिया। उन्हें सोसाइटी में अंदर नहीं आने दिया। इस लेकर कर्मचारियों ने विरोध जताया। दोनों पक्षों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई।
सोसाइटी के एओए का गठन इसी साल मई के महीने में हुआ। एओए की टीम सोसाइटी हैंडओवर लेना चाहती है, जबकि सोसाइटी में बिल्डर प्रबंधन मेंटेनेंस का काम देख रहा है। बिल्डर के दो सौ से अधिक कर्मचारी सोसाइटी में हाउसकीपिंग, लिफ्ट, बिजली आदि का काम देखते हैं। एओए की टीम ने करीब एक महीने पहले सोसाइटी की सिक्योरिटी कंपनी को बदल दिया। अब मेंटेनेंस के लिए नए ठेकेदार की नियुक्ति की है। नए ठेकेदार की टीम ने पुराने कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर सोसाइटी में काम शुरू कर दिया है। शनिवार सुबह कई पुराने कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया। इस बीच सुरक्षा कर्मियों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। सोसाइटी के गेट पर कर्मचारियों के विरोध की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति पर काबू पाया। पुलिस के समझाने के बाद कर्मचारी अपने घर लौट गए। लिफ्ट मेंटिनेस सुपरवाइजर विकल गिरी ने बताया कि शनिवार की सुबह अचानक मुझे और मेरे कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया। नौकरी से निकल जाने पर कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
एओए ने बिल्डर पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
एटीएस प्रिस्टिन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ तरुण मित्तल ने बिल्डर पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। सोसाइटी में चार महीने पहले चुनाव होने के बाद एओए का गठन हुआ। हमने बिल्डर को लिखकर दिया कि जुलाई में हमें मेंटेनेंस हैंडओवर कर दिया जाए। इसके बाद जुलाई में फिर पत्र लिखकर भेजा। जब कुछ नहीं हुआ तो शनिवार को हमने मेंटेनेंस का हैंडओवर ले लिया। एओए ने नए वेंडर को मेंटेनेंस की जिम्मेदारी दी है। नए वेंडर ने कुछ कर्मचारियों को हटाया है। कुछ पुराने कर्मचारी अभी भी काम कर रहे हैं।
पुलिस से शिकायत
इस मामले में बिल्डर प्रबंधन और एओए की तरफ से एनपीएस चौकी में शिकायत दी गई है। बिल्डर ने जबरन हैंडओवर लेने का आरोप लगाया है। जबकि एओए ने बिल्डर पर हैंडओवर नहीं देने का आरोप लगाया है।
बिल्डर- एओए के बीच विवाद सामने आया है। पुलिस जांच कर रही है। सोसाइटी में फिलहाल यथास्थिति बनी हुई है। दोनों पक्ष अब बातचीत कर मसले का हल निकालेंगे।
-अशोक कुमार, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा
एओए द्वारा जबरन सोसाइटी का हैंडओवर लेने का प्रयास किया जा रहा है। हम पहले इनको नोटिस जारी कर चुके हैं। एओए के चुनाव को लेकर रजिस्ट्रार द्वारा भी इन्हें नोटिस भेजा जा चुका है। बिल्डर प्रबंधन ने इनके खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।
-सैयद अख्तर, बिल्डर प्रबंधन, एटीएस प्रिस्टिन सोसाइटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।