
घर पर ही मलेरिया-डेंगू के नमूने लिए जा रहे
संक्षेप: नोएडा। प्रमुख संवाददाता। डेंगू और मलेरिया से प्रभावित स्थानों के बुखार के मरीजों के नमूने
नोएडा, प्रमुख संवाददाता। डेंगू और मलेरिया से प्रभावित स्थानों के बुखार के मरीजों के नमूने जांच के लिए उनके घर पर ही लिए जा रहे। डेंगू के नमूने जिला अस्पताल में भेजे गए हैं। वहीं मलेरिया की जांच मौके पर ही हो रही है। मलेरिया विभाग ने जिले के अलग-अलग स्थानों से अबतक 37 नमूने जांच के लिए इकट्ठा किए। मलेरिया की जांच मौके पर ही स्लाइड विधि से की गई। इनमें से एक भी मरीज में बीमारी की पुष्टि नहीं हुई। वहीं डेंगू की जांच के लिए नमूने जिला अस्पताल भेजे गए। सभी नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यानि इन मरीजों में सामान्य वायरल बुखार था।

इन स्थानों पर मच्छरजनित बीमारियां फैलने की आशंका कम है। भविष्य में भी मच्छरजनित प्रभावित स्थानों पर निरीक्षण के दौरान मलेरिया और डेंगू की जांच के लिए नमूने लिए जाएंगे। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि मौके पर जांच के बाद अगर डेंगू या मलेरिया के मरीज मिलते हैं तो वहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव सहित अन्य कार्यों में तेजी लाई जाएगी। ताकि मच्छरजनित बीमारियों के फैलाव को रोका जा सके। अभी तक किसी भी स्थान पर इस तरह की दिक्कत नहीं मिली है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




