ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाकासना गांव में दलित युवक की पीटकर हत्या

कासना गांव में दलित युवक की पीटकर हत्या

-परिजनों से शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम परिजनों से शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम

कासना गांव में दलित युवक की पीटकर हत्या
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाFri, 13 Jul 2018 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

कासना गांव में सुबह सैर पर निकले दलित युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने इस मामले में गांव के कुछ लोगों पर रंजिश हत्या करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार की शाम आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। कासना गांव निवासी अमित जाटव परिवार के साथ रहता था। अमित के चाचा राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनका भतीजा गुरुवार की सुबह घर से सुबह की सैर पर निकला था। एशियन पेंट्स कंपनी के समीप गांव के कुछ लोगों ने रंजिशन अमित की पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने अमित के फोन से उसकी बहन को कॉल करके बताया कि उसका भाई यहां मरा पड़ा है। युवती ने तुरंत 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पीआरवी मौके पर पहुंची और अमित को अस्पताल पहुंचाया। जहां शुक्रवार की सुबह अमित ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद अमित का शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। राजेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने विकल, सुखपाल, इंद्र, राजसिंह, रविंद्र, ब्रिजेश, सुरेंद्र चौहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। जांच के बाद कार्रवाई होगीडीएसपी पीयूष सिंह ने बताया कि परिजनों ने पुरानी रंजिश को लेकर गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपी पक्ष ने अमित के परिजनों के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज करवा रखा है। पता चला है कि दो दिन पहले अमित को घर में चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया था। जहां परिवार के लोगों ने उसे पीट दिया था। पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें