नोएडा। बिजली निगम द्वारा बकायेदारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को 544 लोगों के कनेक्शन बिल जमा न करने के कारण काटे गये।
मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि इन पर विभाग का एक करोड़ 49 लाख रुपये बकाया था, जबकि कनेक्शन काटने के लिए टीम के पहुंचने के बाद 260 उपभोक्ताओं ने मौके पर ही बिल जमा कर दिया। जिससे उनका कनेक्शन नहीं काटा गया। अभी तक जिले में 13 हजार से अधिक बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं, जिन पर 29.76 करोड़ की धनराशि बकाया थी, जबकि 5 हजार 697 उपभोक्ताओं ने मौके पर ही बिल जमा कर अपने कनेक्शन को कटने से बचाया है। विभाग का यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा।