पुलिस टीम पर हमला करने वाले बदमाश को चार साल की सजा
ग्रेटर नोएडा जिला न्यायालय ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में नागेंद्र को चार साल की सजा सुनाई। जुर्माना न देने पर एक महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। घटना 25 अक्तूबर 2020 की रात की...
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने मंगलवार को पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में बदमाश को चार साल की सजा सुनाई। अदालत ने उस पर दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर एक महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। पुलिस के मुताबिक सेक्टर ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में 25 अक्तूबर 2020 की रात थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस बीच पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो बदमाश क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने ऐमनाबाद गोल चक्कर से जलपुरा की ओर जाने वाले रास्ते पर बाइक सवार बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फयारिंग की। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक बदमाश नागेंद्र को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। अदालत ने आरोपी नागेंद्र निवासी प्रयागराज को दोषी मानते हुए चार साल की सजा सुनाई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।