Consumer Commission Orders Refund to SRK Travels from Social Kitup for Failed Marketing Promises वादे अनुसार नहीं बढ़ा कारोबार लौटाने होंगे रुपये, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsConsumer Commission Orders Refund to SRK Travels from Social Kitup for Failed Marketing Promises

वादे अनुसार नहीं बढ़ा कारोबार लौटाने होंगे रुपये

वादे अनुसार नहीं बढ़ा कारोबार लौटाने होंगे पैसे ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला उपभोक्ता आयोग

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 3 Sep 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
वादे अनुसार नहीं बढ़ा कारोबार लौटाने होंगे रुपये

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला उपभोक्ता आयोग ने कारोबार बढ़ाने का पैकेज देने के बाद वायदे के मुताबिक काम नहीं करने पर सोशल किटअप कंपनी को पैसे लौटाने के दिया आदेश। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2 निवासी एसआरके ट्रैवल्स के प्रोपराइटर कृष्ण यादव टैक्सी बुकिंग का कारोबार है। जिसका प्रचार सोशल मीडिया पर करने के लिए उन्होंने सोशल किटअप कंपनी को पैसे दिए। कंपनी ने उनको बताया कि सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करके 60 से 90 दिन के अंदर टॉप पर पहुंचा देंगे। जिन वादों का भरोसा करते हुए उन्होंने कंपनी का 33040 रुपये का पैकेज लेते हुए धनराशि का भुगतान किया, लेकिन जब काफी समय तक कारोबार में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई तो उन्होंने कंपनी प्रतिनिधि से संपर्क किया।

वादे के अनुसार जब कोई फायदा नहीं हुआ तो उन्होंने कंपनी से पैसे लौटाने की मांग की। पैसे लौटाने से इनकार करने पर उपभोक्ता द्वारा जिला उपभोक्ता आयोग में बाद दायर किया गया। अब आयोग ने कंपनी को पैसे वापस लौट के आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।