ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाकोंडली अंडरपास मई तक बनकर तैयार होगा

कोंडली अंडरपास मई तक बनकर तैयार होगा

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर बन रहे कोंडली अंडरपास का काम...

कोंडली अंडरपास मई तक बनकर तैयार होगा
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSun, 31 Jan 2021 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर बन रहे कोंडली अंडरपास का काम मई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके तीन महीने बाद अगस्त तक एडवांट अंडरपास का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कोंडली अंडरपास तय समय से सात और एडवांट अंडरपास चार महीने पहले पूरा होगा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने रविवार को दोनों अंडरपास के काम का निरीक्षण किया। उन्होंने तय डेडलाइन में काम पूरा करने के निर्देश दिए।

नोएडा प्राधिरकण के मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे शहर का मुख्य मार्ग है। इसके दोनों ओर विभिन्न महत्वपूर्ण औद्योगिक, संस्थागत एवं आवासीय सेक्टरों के साथ-साथ गांव भी हैं। अभी एक्सप्रेस वे एक-दूसरी ओर जाने के लिए लोगों को लंबा चक्कर काटना पड़ता है। इसके अलावा जो अंडरपास अभी बने हैं, उनमें जाम लग जाता है। इसको देखते हुए नए अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि दोनों अंडरपास का काम 24 घंटे किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता पर भी खासतौर से ध्यान दिया जा रहा है। सप्ताह व महीने के हिसाब से लक्ष्य निर्धारित कर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इसी क्रम में हर शनिवार-रविवार को परियोजनाओं का निरीक्षण किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें