ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडासीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे 80 हजार छात्र

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे 80 हजार छात्र

नोएडा। कार्यालय संवाददाता जिले में 80 हजार से अधिक छात्र सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं...

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे 80 हजार छात्र
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSun, 11 Apr 2021 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। कार्यालय संवाददाता

जिले में 80 हजार से अधिक छात्र सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। सीबीएसई ने जिले के सभी केंद्रों पर 10वीं और 12वीं के हिसाब से छात्रों का ब्योरा भेज दिया है। स्कूल प्रबंधक सीबीएसई के निर्देशानुसार छात्रों का सीटिंग प्लान तय करेंगे।

सीबीएसई की जिला समन्वयक रेणू सिंह ने बताया कि जिले में सीबीएसई के 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 10वीं और 12वीं के छात्रों का ब्योरा भेज दिया गया हैं। दसवीं और 12वीं को मिलाकर प्रत्येक केंद्र पर 1000 से 1200 के बीच छात्र परीक्षा देंगे। एक कक्षा में केवल 12 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। जिले में 80 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षाएं देंगे। प्रत्येक केंद्र पर कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा।

बाद में कम हो गए परीक्षा केंद्र

सीबीएसई के असफरों के सामने शनिवार शाम तक 184 परीक्षा केंद्र होने की बात सामने आई थी, मगर बाद में पता चला कि केंद्रों के साथ स्कूलों का नाम भी जोड़ लिया गया है। अंतिम सूची से पता चला कि जिले में कुल 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें