ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडासीबीआई ने वेबवर्क केस की जांच शुरू की

सीबीआई ने वेबवर्क केस की जांच शुरू की

घर बैठे विज्ञापन लिंक लाइक कर कमाई कराने के नाम पर लाखों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाली वेबवर्क कंपनी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने कोतवाली सेक्टर-20 थाना पुलिस...

सीबीआई ने वेबवर्क केस की जांच शुरू की
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSat, 01 Jul 2017 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

घर बैठे विज्ञापन लिंक लाइक कर कमाई कराने के नाम पर लाखों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाली वेबवर्क कंपनी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने कोतवाली सेक्टर-20 थाना पुलिस से एफआईआर भी ले ली है। सेक्टर-2 स्थित वेबवर्क कंपनी के खिलाफ गाजियाबाद निवासी अमित किशोर जैन ने एफआईआर दर्ज कराई थी। अमित किशोर की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मई में मामले की जांच सीबीआई को करने का आदेश दिया था। 28 जून को सीबीआई ने वेबवर्क कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में नोएडा पुलिस ने 17 फरवरी को कंपनी के निदेशक संदेश वर्मा और अनुराग गर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कोतवाली सेक्टर-20 प्रभारी का कहना है कि सीबीआई ने अपने यहां एफआईआर दर्ज करने से पहले ही उनसे एफआईआर ले ली थी। अभी सीबीआई ने पुलिस द्वारा सीजी कंपनी, सामान और अन्य सबूत नहीं लिए हैं। सीबीआई कोर्ट में दाखिल चार्जशीट भी लेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें