ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाग्रेनो वेस्ट में लिफ्ट पॉलसी के लिए मुहिम

ग्रेनो वेस्ट में लिफ्ट पॉलसी के लिए मुहिम

ग्रेटर नोएडा। संवाददाता 10 : ग्रेनो वेस्ट के निवासियों ने उठाई लिफ्ट पॉलसी की मांग 10 : ग्रेनो वेस्ट के निवासियों ने उठाई लिफ्ट पॉलसी की...

ग्रेनो वेस्ट में लिफ्ट पॉलसी के लिए मुहिम
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाWed, 12 Sep 2018 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा प्राधिकरण ने लिफ्ट पॉलिसी लागू कर दी है, जिसके बाद ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट के लोगों ने भी पॉलिसी को लागू करने की मांग की है। बुधवार को इस संबंध में सैकड़ों लोगों ने ई-मेल और आईजीआरएस पोर्टल पर अपनी मांग दर्ज करवा दी है। साथ ही अन्य लोगों से भी मांग करने की अपील की है। निवासियों ने लिफ्ट पॉलसी की मांग को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कर वाट्सएप ग्रुप पर स्क्रीन शॉट भेजे।सोसाइटी में रहने वाले निवासियों का कहना है कि सही रखरखाव न होने से ग्रेनो वेस्ट और ग्रेनो की सोसाइटी में लिफ्ट के हादसे दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन किसी ना किसी सोसाइटी में लिफ्ट गिरने या बंद होने की घटना हो रही है। स्थानीय लोग बिल्डर से शिकायत करते हैं तो बिल्डर रखरखाव कंपनी पर जिम्मेदारी डाल कर अपना पल्ला झाड़ लेता है। ऐसे मामले में प्राधिकरण कोई मदद नहीं करता। नोएडा प्राधिकरण ने लिफ्ट पॉलिसी लागू कर दी है। ग्रेनो प्राधिकरण को भी लिफ्ट पॉलिसी लागू करनी चाहिए। ताकि, रोजाना जिंदगी दांव पर लगाकर लिफ्ट का प्रयोग करने वाले लाखों लोगों को राहत मिल सके। नोएडा प्राधिकरण के फैसले के बाद ग्रेनो वेस्ट के लोगों ने मुहिम शुरू की है और ई-मेल और आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत कर लिफ्ट पॉलिसी लागू करने की मांग की है। हाल में हुई लिफ्ट की घटनाएं-7 सितंबर की रात में अजनारा होम्स सोसायटी की लिफ्ट गिरी थी और 30 मिनट तक चार लोग फंसे रहे थे।-6 सितंबर को इको विलेज दो सोसायटी में लिफ्ट गिरी, चार महिला और चार बच्चे 15 मिनट तक फंसे रहे। - 20 अगस्त को निराला एस्पायर सोसायटी में लिफ्ट गिरी, महिला घायल।- 9 जुलाई की रात मिग्सन ग्रीन मेंशन सोसायटी की लिफ्ट में 40 मिनट तक फंसे रहे थे दंपत्ति। -1 जुलाई को गौड़ सौंदर्यम सोसायटी में 14 वीं मंजिल से गिर लिफ्ट गिरने से महिला हो गई थी घायल।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें