ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाकैब चालक पर अभद्रता और रुपये छीनने का आरोप

कैब चालक पर अभद्रता और रुपये छीनने का आरोप

सोशल मीडिया से शिकायत पीड़िता ने ट्विटर के माध्यम से की शिकायत, पुलिस जांच

कैब चालक पर अभद्रता और रुपये छीनने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSun, 21 Feb 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। संवाददाता

एक महिला ने कैब चालक पर अधिक रुपये मांगने, अभद्रता करने और रुपये छीनने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस से ट्विटर के माध्यम से शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

नोएडा निवासी सुनन्दा ने ट्वीट करते हुए शिकायत की है कि उसकी ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जानी थी। इसके लिए उन्होंने रेलवे स्टेशन जाने के लिए नोएडा सिटी सेंटर से कैब बुक की थी। रेलवे स्टेशन का बिल 334 था मगर आरोपी चालक उनसे 200 रुपये अधिक मांग रहा था।

आरोप है कि चालक ने उनके साथ अभद्रता करते हुए रुपये छीनने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि ट्रेन छूटने के कारण वह उस सयम पुलिस से शिकायत नहीं कर सकी है। पीड़िता की शिकायत का नोएडा पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें