ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडासेना का जवान बनकर महिला से 80 हजार रुपये ऐंठे

सेना का जवान बनकर महिला से 80 हजार रुपये ऐंठे

नोएडा। संवाददाता साइबर ठग ने सेना का जवान बनकर महिला से 80 हजार रुपये ठग

सेना का जवान बनकर महिला से 80 हजार रुपये ऐंठे
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाWed, 27 Oct 2021 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। संवाददाता

साइबर ठग ने सेना का जवान बनकर महिला से 80 हजार रुपये ठग लिए। उसने ओएलएक्स पर किताबों को खरीदने का झांसा देकर घटना को अंजाम दिया। महिला ने सेक्टर-58 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सेक्टर-62 इंडियन ऑयल अपार्टमेंट निवासी सीमा अग्रवाल ने पुलिस से शिकायत की है कि उनके बेटे ने कुछ दिन पहले ओएलएक्स पर किताबें बेचने के लिए विज्ञापन पोस्ट किया था। इसके बाद एक व्यक्ति ने किताबों का खरीदार बनकर उनसे संपर्क किया। उसने खुद को सेना का जवान बताया। उसने ऑनलाइन भुगतान करने की बात कही। उसने महिला को चार हजार रुपये का बार कोड भेजा। जब उन्होंने उसे स्कैन किया तो उनके खाते से आठ हजार रुपये कट गए। उसने रुपये वापस करने के नाम पर फिर से 12 हजार रुपये का कोड भेजा। उन्होंने कोड फिर स्कैन किया तो उनके खाते से फिर से 12 हजार रुपये निकल गए। उसने कहा कि कुछ गलती हो गई है। वह 20 हजार रुपये रिफंड कर देगा। उसने फिर 20 हजार रुपये का कोड भेजा। इसके बाद उसने उन्हें फोन कर कहा कि जल्दी करें नहीं तो रुपये फंस जाएंगे। उन्होंने रुपये वापस लेने के चक्कर में फिर दो बार कोड स्कैन कर दिया। इसके बाद खाते से 40 हजार रुपये और कट गए। इस तरह आरोपी ने उनसे 80 हजार रुपये ठग लिए। साइबर सेल की जांच के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें