नोएडा। सेक्टर-78 महागुण मॉर्डन सोसाइटी का प्राधिकरण के हस्तक्षेप के बाद मामला खत्म हो गया है। बिल्डर ने प्राधिकरण अधिकारियों के समाने ही एओए को सोसाइटी का हैंडओवर दे दिया। महागुन बिल्डर के निदेशक अमित जैन, अमित सक्सेना, मनोज कुमार व राजीव कुमार अग्रवाल की एओए के अध्यक्ष त्रिवेंद्र चौहान व सचिव मृदुल भाटिया की प्राधिकरण अधिकारियों के सामने बैठक हुई। बैठक में सोसाइटी क समस्या और विकास कार्यों पर चर्चा की गई। इसके बाद बिल्डर अमित जैन ने एओए के सचिव मृदुल भाटिया को सोसाइटी का हैंडओवर कर दिया।
अगली स्टोरी