इंडस लीगा और बरुआ एकेडमी की जीत
नोएडा में भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित ब्लू कब्स फुटबॉल लीग में चार मुकाबले खेले गए। बरुआ एकेडमी ने उत्तराखंड फुटबॉल एकेडमी को 4-0 से हराया, जबकि इंडस लीगा ने टीएनएम फुटबॉल एकेडमी को 2-0 से मात दी।...

नोएडा। भारतीय फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सेक्टर-127 स्थित ज्ञानश्री स्कूल में आयोजित ब्लू कब्स फुटबॉल लीग में रविवार को चार मुकाबले खेले गए। बरुआ एकेडमी और इंडस लीगा ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग के मुकाबले खेले गए। बरुआ एकेडमी ने एकतरफा मुकाबले में उत्तराखंड फुटबॉल एकेडमी को 4-0 से शिकस्त दी। दूसरे मुकाबले में इंडस लीगा ने टीएनएम फुटबॉल एकेडमी को 2-0 से मात दी। वहीं यंग डायनामोज और एफसी नोएडा के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहा। चौथे मुकाबले में गोल हंटर ने राइजिंग स्टार को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हरा दिया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान के अध्यक्ष मदन मोहन जोशी, इमरान जमा खान, मोहम्मद शमीम, वाजिद अली, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।