ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडामहिला को जबरन छुट्टी देने का आरोप लगाते हुए परिजनों की किया हंगामा

महिला को जबरन छुट्टी देने का आरोप लगाते हुए परिजनों की किया हंगामा

-जिला अस्पताल का मामला, शनिवार को ऑटो में प्रसव के बाद नवजात की हो गई थी मौत

महिला को जबरन छुट्टी देने का आरोप लगाते हुए परिजनों की किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSun, 25 Feb 2018 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में रविवार को महिला को जबरन छुट्टी देने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया। शनिवार को ऑटो में प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गई थी। अस्पताल प्रशासन ने छुट्टी के कागज भी बना दिए थे, लेकिन हंगामे के बाद मरीज को दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया। तिगरी गांव निवासी अफसाना की मां शकीला ने बताया कि रविवार को डॉक्टरों ने जबरन छुट्टी कर दी, जबकि उसकी हालत अभी खराब है। उन्होंने कहा कि शनिवार को आधे घंटे तक स्ट्रेचर प्रसव कक्ष में लाने के लिए नहीं मिला था। तब भर्ती करने के बाद छुट्टी की बात की गई तो नहीं दी और अब जबरन छुट्टी दी जा रही है। अफसाना को 21 फरवरी को प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि प्रसव का वक्त नहीं हुआ है। 23 फरवरी की शाम को हल्की प्रसव पीड़ा के बाद भी यह कहते हुए छुट्टी दे दी थी कि प्रसव पीड़ा तेज हो तब अस्पताल आना। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर शनिवार को ऑटो में निठारी लाल बत्ती के पास प्रसव हो गया था और नवजात की मौत हो गई थी।परिजनों का आरोप गलत हैअस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.आलोकिता का कहना है कि परिजनों का आरोप गलत है। परिजन खुद मरीज की छुट्टी चाह रहे थे, लेकिन अब उल्टा ही आरोप लगा रहे हैं। छुट्टी के कागज बने थे, लेकिन महिला को भर्ती रखा गया है। अस्पताल में भीड़ जल्द छुट्टी का कारणअस्पताल के डॉक्टरों की माने तो मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद ही उन्हें छुट्टी दी जाती है। कई बार मरीजों की वार्ड में भीड़ अधिक हो जाती है, जिसके कारण उन मरीजों को छुट्टी में प्राथमिकता दी जाती है जो बेहतर हैं। कई रोगी अस्पताल की सुविधाओं के कारण जाना नहीं चाहते हैं और छुट्टी करने पर हंगामा करते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें