कंपनीकर्मी से मोबाइल फोन छीना
नोएडा के सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के पास एक बाइक सवार बदमाश ने कंपनीकर्मी दीपक द्विवेदी का मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित को आरोपी के फोन का दुरुपयोग करने का...
नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार बदमाश ने कंपनीकर्मी से मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-63 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दीपक द्विवेदी ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह मूलरूप से जिला कौशांबी के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में रहते हैं और नोएडा की कंपनी में नौकरी करते हैं। एक सितंबर की रात 10 बजे वह कंपनी से घर जा रहे थे। सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के पास पीछे से एक बाइक सवार आया और उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग गया। पीड़ित ने आरोपी का कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा। पीड़ित ने एक राहगीर से मोबाइल फोन लेकर कॉल की तो मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित को आशंका है कि आरोपी उनके मोबाइल फोन का आपराधिक वारदातों ने इस्तेमाल न कर ले। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि घटनास्थल और उसके आसपास की सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।