बाइक सवार बदमाशों ने युवक से मोबाइल लूटा
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में जीएल बजाज कॉलेज के समीप दो बाइक...

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में जीएल बजाज कॉलेज के समीप दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने युवक से मोबाइल लूट लिया। लूट का विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में रहने वाले प्रकाश चांदना नॉलेज पार्क स्थित कंपनी में काम करते हैं। वह बुधवार शाम कंपनी से काम कर अपने घर लौट रहे थे। जीएल बजाज कॉलेज के समीप दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और हथियार दिखाकर मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उनको जान से मारने की धमकी दी और भाग गए। पीड़ित ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।