बाइक से गिरकर बुजुर्ग की मौत
दनकौर-सिकंदराबाद सड़क मार्ग पर एक बाइक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे जीजा-साले घायल हो गए। इलाज के दौरान बुजुर्ग साले जयप्रकाश की मौत हो गई। जयप्रकाश ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर में गंभीर चोट लगी।...
दनकौर, संवाददाता। दनकौर-सिकंदराबाद सड़क मार्ग पर एक चलती बाइक असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में बाइक पर सवार जीजा-साले घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग साले की मौत हो गई। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के चचूला गांव निवासी नेपाल की गाजियाबाद के रजपुरा गांव में ससुराल है। बताया जाता है कि वह बीमार चल रहे थे। नेपाल को उनका 73 वर्षीय साला जयप्रकाश सोमवार को बाइक पर बैठाकर ग्रेटर नोएडा के जिम्स में दवाई दिलाने के लिए लेकर जा रहे थे। बताया जाता है कि जब उनकी बाइक दनकौर-सिकंदराबाद से होते हुए जा रही थी। उसी दौरान समसपुर गांव के नजदीक अचानक उनकी बाइक फिसल गई। इसके चलते दोनों जीजा साले घायल हो गए। राहगीरों ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने साले जयप्रकाश को देर रात मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के बताया कि जयप्रकाश ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसकी वजह से ही उसकी मौत हुई है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि इस संबंध में मृतक के परिजनों ने सूचना दी है कि यह घटना अचानक से हुई है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। इसके चलते इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।