ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाहुक्का बार चलता मिलने पर बीट सिपाही निलंबित होगा

हुक्का बार चलता मिलने पर बीट सिपाही निलंबित होगा

-एसएसपी द़फ्तर में हुई समीक्षा बैठक, डीएम ने दिए दिशा-निर्देश

हुक्का बार चलता मिलने पर बीट सिपाही निलंबित होगा
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाThu, 07 Dec 2017 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद की कानून व्यवस्था को लेकर गुरुवार को एसएसपी दफ्तर में बैठक हुई। बैठक में एसएसपी लव कुमार ने निर्देश दिया कि अगर किसी क्षेत्र में हुक्काबार चलता पाया गया तो उस बीट के सिपाही को निलंबित किया जाएगा। डीएम बीएन सिंह ने कहा कि भूमाफिया और शराब माफिया के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाए। बैठक में डीएम ने कहा कि भूमाफिया व शराब माफिया को चिह्नित किया जा रहा है। ऐसे माफिया की संपत्ति कुर्क की जाएगी। अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। एससएसपी लव कुमार ने कहा कि पीआरवी एवं पीसीआर पर नियुक्त कर्मियों की आकस्मिक जांच की जाएगी। शहर में पुलिस को सायंकाल में विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। भीड़ वाले इलाकों में फोर्स के साथ पैदल गश्त की जाएगी।अवैध पार्किंग पर कार्रवाई होगी डीएम व एसएसपी ने कहा कि क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्र का दौरा करेंगे ताकि कहीं भी अवैध रूप से वाहन खड़े नहीं हों। मोबाइल गुमशुदगी तत्काल दर्ज की जाएगी। स्कूलों के आसपास 200 मीटर की दूरी तक सिगरेट/तंबाकू उत्पाद नहीं बिकेगा। स्कूल स्टाफ का सत्यापन जल्द पूरा किया जाएगा। अतिरिक्त पीसीआर दी गई सर्दियों में गश्त और बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जेवर, रबूपुरा, दनकौर व दादरी को एक-एक पीसीआर दी गई है। एसएसपी ने कहा कि यदि किसी के क्षेत्र में हुक्का बार संचालित होते पाया गया तो संबंधित बीट का सिपाही निलंबित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें