नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता
बहलोलपुर गांव स्थित झुग्गियों में गुरुवार रात को अचानक आग लग गई। आग लगने से करीब 12 झुग्गियां राख हो गईं। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। शुक्र रहा कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। झुग्गी जलने से बेघर हुए लोगों ने खुले आसमान के नीचे पूरी रात बिताई।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब पौने ग्यारह बजे बहलोलपुर स्थित झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जब तक करीब 12 झुग्गियों में आग लग चुकी थी। कपड़े और लकड़ी का सामान होने के कारण कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। दमकल विभाग की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। विभाग अपने स्तर पर जांच कर रहा है।
बेघर हुए लोगों ने ठंड में बिताई रात
आग लगने से करीब 50 से ज्यादा लोग बेघर हो गए। झुग्गी सहित उनके कपड़े व अन्य सामान पूरी तरह जल गया। वे कड़कती ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठे रहे। बाद में पुलिस और कुछ समाजसेवियों ने लोगों को खाने-पीने का सामान व गरम कपड़े उपलब्ध कराए।