ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाप्राधिकरण अफसरों ने मेट्रो की सवारी की

प्राधिकरण अफसरों ने मेट्रो की सवारी की

-मुख्यमंत्री के रूट का लिया जायजामुख्यमंत्री के रूट का लिया जायजामुख्यमंत्री के रूट का लिया...

प्राधिकरण अफसरों ने मेट्रो की सवारी की
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाMon, 21 Jan 2019 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी केके गुप्त ने सोमवार को अभियंताओं की टीम के साथ ग्रेटर नोएडा मेट्रो की यात्रा की। उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए निर्धारित रूट का जायजा भी लिया।नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो को हरी झंड़ी दिखाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी को ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। वे यहां हैलीकॉप्टर से इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे और यहां से नालेज पार्क मेट्रो स्टेशन से सवार होकर डिपो स्टेशन जाऐंगे। डिपो स्टेशन से मुख्यमंत्री नोएडा की ओर जाने वाली मैट्रो को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। सोमवार को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्राधिकरण के दर्जन भर अभियंताओं की टीम के साथ डिपो स्टेशन पहुंचे और यहां से नालेज पार्क स्टेशन और बाद में दोबारा डिपो स्टेशन पहुंचे। डिपो परिसर में किए गए निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।कार्यक्रम का कंट्रोल एनएमआरसी के हाथमुख्यमंत्री के नोएडा आगमन से लेकर ग्रेटर नोएडा में मेट्रो की यात्रा, हरी झंड़ी दिखाकर मेट्रो रवाना करना और मौके पर लोगों को सम्बोधन ये सभी कार्यक्रम नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन देख रही है। सभा स्थल पर कौन-कौन वीवीआईपी होंगे इसका निर्णय भी एनएमआरसी जिला प्रशासन के साथ मिलकर ले रही है।डिवाइडरों की रंगाई पुताई शुरूमुख्यमंत्री के रूट पर पड़ने वाले मुख्य मार्ग पर डिवाइडरों की रंगाई-पुताई का काम भी शुरू हो गया है। जहां डिवाइडरों की सिल्ली टूटी हुई हैं अथवा गोल चक्करों पर टायल टूटी हुई हैं उन्हें बदला जा रहा है। परी चौक गोलचक्कर की भी साफ-सफाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें