नोएडा। सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कालेज में आगामी सत्र 2021-22 के प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नीरज टंडन ने बताया कि कक्षा एक से 9वीं तक में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक अभिभावक किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रशासनिक भवन में आकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन पत्र विद्यालय की वेब साइट www.pbicnoida.com से भी डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र में लगने वाले प्रपत्रों व अन्य औपचारिकताओं को पूर्ण करने से संबंधित जानकारी भी प्रशासनिक भवन से प्राप्त कर सकते हैं।
अगली स्टोरी