ग्रेटर नोएडा। मेरठ खंड से शिक्षक वर्ग से एमएलसी के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। शिक्षक वर्ग से एमएलसी प्रत्याशी प्रो. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बिसरख व नोएडा में राष्ट्रीय पार्टी के पक्ष में फर्जी लोगों ने मतदान करने की कोशिश की है। कई फर्जी वोट भी डाले गए हैं। इस मामले जांच होनी चाहिए। उन्होंने पीठासीन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि पूरा मामला सबके सामने आना चाहिए। इन बूथों पर दोबारा मतदान कराया जाए।
अगली स्टोरी