ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडादबंगों पर दुकानदारों से अवैध वसूली का आरोप

दबंगों पर दुकानदारों से अवैध वसूली का आरोप

दनकौर। संवाददाता बिलासपुर कस्बे में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में दुकानदारों ने नगर पंचायत...

दबंगों पर दुकानदारों से अवैध वसूली का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSat, 09 Jan 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

दनकौर। संवाददाता

बिलासपुर कस्बे में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में दुकानदारों ने नगर पंचायत कर्मियों और दबंगों पर जबरन अवैध वसूली का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित दुकानदारों और अन्य लोगों ने दनकौर कोतवाली में लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिलासपुर कस्बे में मेन रोड पर नगर पंचायत के सामने पुलिस चौकी के समीप ही वर्षों से साप्ताहिक बाजार शनिवार को लगता है। इस बाजार में लगभग 400 दुकानदार अपनी रेहड़ी और पटरी लगाते हैं। दुकानदारों का कहना है कि काफी दिनों से कुछ दबंग अवैध रूप से दुकान लगाने के एवज में जबरन वसूली करते हैं। दुकानदारों ने नगर पंचायतकर्मियों पर भी बिना नगर पंचायत की रसीद दिए अवैध वसूली का आरोप लगाया है। इस संबंध में दनकौर कोतवाल अनिल कुमार पांडे का कहना है कि नगर पंचायत क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से अवैध वसूली की शिकायत मिली है। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है और जांच की जा रही है। वहीं, नगर पंचायत के ईओ विनय कुमार पांडे ने बताया कि कुछ लोग काफी दिनों से साप्ताहिक बाजार के दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहे थे। अब उनको रुकवा दिया गया है। जिन दुकानदारों से नगर पंचायत प्रतिकर के रूप में चार्ज लेगा, उनको पर्ची भी दी जाएगी। इस संबंध में नगर चेयरमैन साबिर कुरेशी से जानकारी ली गई तो उन्होंने जानकारी देने के लिए पंचायत के अधिशासी अधिकारी से संपर्क स्थापित करने के लिए कहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें