ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाट्रैफिक पार्क में मिलेगी ड्राइविंग लाइसेंस समेत सभी सुविधाएं

ट्रैफिक पार्क में मिलेगी ड्राइविंग लाइसेंस समेत सभी सुविधाएं

-परिवहन विभाग का दफ्तर सेक्टर-33 से सेक्टर 108 में होगा स्थानांतरित

ट्रैफिक पार्क में मिलेगी ड्राइविंग लाइसेंस समेत सभी सुविधाएं
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाMon, 15 Oct 2018 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने, रोड टैक्स जमा करने, आरसी संबंधित काम समेत परिवहन विभाग से जुड़े सभी कार्य सेक्टर-108 स्थित ट्रैफिक पार्क में होंगे। सेक्टर-33 स्थित सहायक संभागीय परिवहन विभाग का दफ्तर ट्रैफिक पार्क में स्थानांतरित होगा। फरवरी में दफ्तर को स्थानांतरित करने की बात अधिकारी कह रहे हैं।

सोमवार को आरटीओ अजय त्रिपाठी और एआरटीओ एके पांडे ने ट्रैफिक पार्क का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पार्क में दफ्तर स्थानांतरित करने की मंजूरी मिल गई है। इसी के कारण पार्क का निरीक्षण किया गया। कुछ सिविल कार्य और इलेक्ट्रिकल काम बाकी है। इसके लिए प्राधिकरण अधिकारियों से बात की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पार्क ड्राइविंग टेस्ट के लिए भी काफी उपयुक्त है। इसमें ड्राइविंग टेस्ट के लिए लाल बत्ती, आठ के आकार के रास्ते, जेब्रा क्रासिंग, एलिवेटेड रोड आदि सभी व्यवस्थाएं हैं। सेक्टर 33 परिसर में ड्राइविंग टेस्ट के लिए उपयुक्त स्थान नहीं है। एक खाली मैदान में ड्राइविंग टेस्ट लिया जाता है, जिसमें दिक्कत आती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें