Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाAir Quality in Noida Improves Sector-62 Records Best Air Quality

नोएडा में सेक्टर-62 की हवा सबसे बेहतर रही

नोएडा में वायु गुणवत्ता में सुधार, सेक्टर-62 में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता दर्ज। नालेज पार्क थ्री में वायु प्रदूषण सबसे कम। नोएडा और ग्रेटर नोएडा का औसत एक्यूआई 40 और 65 दर्ज किया गया। आने वाले दिनों...

नोएडा में सेक्टर-62 की हवा सबसे बेहतर रही
Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 8 Aug 2024 07:02 PM
हमें फॉलो करें

नोएडा। नोएडा का एक्यूआई गुरुवार को अच्छी श्रेणी में दर्ज किया गया। सबसे बेहतर हवा सेक्टर-62 की रही। यहां का एक्यूआई 36 दर्ज किया गया। वहीं ग्रेनो में नॉलेज पार्क थ्री में वायु प्रदूषण सबसे कम दर्ज किया गया। नोएडा का औसत एक्यूआई 40 और ग्रेटर नोएडा का 65 दर्ज किया गया। तीन दिनों से रुक रुक हो रही बारिश के बाद से वायु प्रदूषण काफी कम हो गया है। नोएडा के सेक्टर-116 में 46, सेक्टर-125 में 41 और सेक्टर एक का एक्यूआई 41 दर्ज किया गया। वहीं ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थ्री का एक्यूआई 48 और नालेज पार्क फाइव का 77 दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में भी दोनों शहरों का एक्यूआई 100 के आसपास रहने की संभावना है।

अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा

नोएडा का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 14 अगस्त तक रुक रुक कर बारिश हो सकती है। इन दिनों अधिकतम तापमान 34 डिग्री या इससे कम रहने का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें