ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाकार में जेसीबी की टक्कर के बाद बुजुर्ग को दौड़ाकर पीटा

कार में जेसीबी की टक्कर के बाद बुजुर्ग को दौड़ाकर पीटा

कार में जेसीबी की टक्कर से हुआ विवाद, वृद्ध को दौड़ाकर पीटा कार में जेसीबी की टक्कर से हुआ विवाद, वृद्ध को दौड़ाकर...

कार में जेसीबी की टक्कर के बाद बुजुर्ग को दौड़ाकर पीटा
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाTue, 11 Sep 2018 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

चिपियाना की सूर्या हाइट्स सोसाइटी में कूड़ा उठाने आई जेसीबी ने वहां पर खड़ी कार में टक्कर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार मालिक ने सोसाइटी के बुजुर्ग इलेक्ट्रीशियन पर कार क्षतिग्रस्त करवाने का आरोप लगा साथियों के साथ मिलकर उसकी दौड़ाकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में है। चिपियाना की सूर्या सोसाइटी में 60 वर्षीय बिजली मिस्त्री रामप्रकाश परिवार के साथ रहते हैं। वह सोसाइटी के इलेक्ट्रीशियन हैं। रविवार सुबह जेसीबी मशीन सोसाइटी में कूड़ा उठाने आई थी। चालक की लापरवाही से वहां से वापस जाते समय जेसीबी ने सोसाइटी में ही रहने वाले श्रवण की कार में टक्कर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। इससे नाराज श्रवण ने इलेक्ट्रीशियन रामप्रकाश पर जानबूझ कर जेसीबी से कार को क्षतिग्रस्त करवाने का आरोप लगा झगड़ा कर दिया। उस समय लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करवा दिया। आरोप है कि रात करीब नौ बजे श्रवण जब वापस घर लौट कर आया तो वह नशे में धुत था। रामप्रकाश को देखते ही उसने कार क्षतिग्रस्त करवाने की बात कह फिर से विवाद शुरू कर दिया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वृद्ध को दौड़ाकर उसकी पिटाई कर दी। वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सोमवार को वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने रामप्रकाश की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया। सीओ तृतीय निशांक शर्मा ने बताया कि इस मामले में नामजद आरोपी श्रवण को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें