अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड बोर्ड के सदस्य 20 व 21 को टेस्ट मैच को हरी झंडी देंगे
ग्रेटर नोएडा में शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 9 से 13 सितंबर तक अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों देशों के बोर्ड 20-21 अगस्त को बैठक के बाद इसकी मंजूरी...
ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नौ से 13 सिंतबर तक अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच को दोनों देशों के बोर्ड के सदस्य 20 और 21 अगस्त को यहां होने वाली बैठक के बाद हरी झंडी देंगे। दोनों देशों के बोर्ड सदस्यों के आने का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मैच को देखते हुए प्राधिकरण के अधिकारी तैयारियों को लेकर नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सदस्य 19 से 22 अगस्त तक ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। 19 को देर शाम ग्रेटर नोएडा पहुंचने के बाद 20 को शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके बाद खिलाड़ियों के रहने व खानपान की व्यवस्था को परखेंगे। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर 21 अगस्त को जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर टिकट वितरण की योजना तैयार की जाएगी। टेस्ट मैच को लेकर स्टेडियम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।