ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाअफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 17 रन से हराया

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 17 रन से हराया

पहले बल्लेबाजी कर अफगानिस्तान की टीम 142 रन बना सकी

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 17 रन से हराया
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाFri, 23 Mar 2018 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। कम स्कोर वाले मैच में अफगानिस्तान की टीम ने 17 रन से जीत दर्ज की। जीत के हीरो स्पिनर नावीद अहमद रहे। नावीद ने 17 रन देकर पांच विकेट लेकर बांग्लादेश को हार तक पहुंचाया। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार की सुबह अफगानिस्तान के कप्तान एजाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने इसे गलत साबित कर दिया। तेज गेंदबाजों ने नियामित अंतराल में अफगानिस्तान के विकेट निकाले और पूरी टीम को 47.2 ओवर में 142 रन पर सिमेट दिया। अफगानिस्तान की तरफ से बसीर खान ने सबसे अधिक 70 रन की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद इशाक ने 15, इमरान ने 10 और कादिर ने 11 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के गेंदबाज मृत्युंज्य ने शानदार गेंदबाजी की और 8.2 ओवर में मात्र 10 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके साथ साकिब और मेहंदी हसन ने दिया। दोनों को दो-दो विकेट मिले। वहीं छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम का पहला विकेट 19 रन पर गिरा। फैज हबीब दो रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान परवेज (40 रन) ने नाबिल (10 रन) के साथ मिलकर टीम को उभारने का प्रयास किया, लेकिन 44 रन के कुल स्कोर पर नाबिल आउट हो गए। उसके बाद एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते चले गए। 90 के कुल स्कोर पर बांग्लादेश के सात विकेट गिर चुके थे। नौवे विकेट के लिए राशिद हुसैन और साकिब ने 29 रन जोड़कर उम्मीद जगा दी। अफगानिसतान के गेंदबाज असलम खान ने हुसैन को आउट कर बांग्लादेश की उम्मीद तोड़ दी। आखिरी में बांग्लादेश की पूरी टीम 43.4 ओवर में 125 रन बनाकर आउट हो गई और 17 रन से मैच गवां दिया। अफगानिस्तान के गेंदबाज नावीद अहमद ने 17 रन देकर 5 विकेट लिए। होतक व सैफी ने दो-दो विकेट लिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें