ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाआज से अफगानिस्तान-बांग्लादेश का पहला मैच

आज से अफगानिस्तान-बांग्लादेश का पहला मैच

-सोमवार को दोनों टीम के कप्तान ने ट्रॉफी का किया अनावरण

आज से अफगानिस्तान-बांग्लादेश का पहला मैच
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाMon, 12 Mar 2018 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश की अंडर-17 टीमों के बीच पहला तीन दिवसीय मैच शुरू होगा। सोमवार को दोनों टीम के कप्तानों ने ट्रॉफी का अनावरण किया और कहा कि दोनों टीम मैदान में एक-दूसरी टीम को कड़ी टक्कर देंगी। सोमवार को प्रेस वार्ता में अफगानिस्तान की अंडर-17 टीम के कप्तान अजाज खान और बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद पनवेद हुसैन ने तीन दिवसीय और एक दिवसीय मैचों की सीरीज की ट्रॉफियों का अनावरण किया। अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा कि पिच बल्लेबाजों के अनुकुल है। स्पिनरों को भी हल्की मदद मिलेगी। टीम पूरी तैयार के साथ अपने होमग्राउंड पर बांग्लादेश का सामना करेगी। वहीं बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद पनवेद कहा कि उनकी टीम संतुलित है। बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी में टीम अच्छी है। पिच और मैदान काफी अच्छे है। प्रेसवार्ता में मौजूद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी केके गुप्त ने बताया कि दोनों टीमों के बीच पहले दो तीन दिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सोमवार की सुबह 10 बजे से सीरीज का पहला मैच शुरू होगा। सुबह मैच शुरू होकर शाम पांच बजे तक खेल होगा। गेट नंबर दो से दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा, जो निशुल्क रहेगा। गेट नंबर एक से वीआईपी और वीवीआईपी को प्रवेश दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें