ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडापैसे वापस न करने का आरोप

पैसे वापस न करने का आरोप

नोएडा। महिला ने स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर सिक्योरिटी के नाम पर लिए गए...

पैसे वापस न करने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाWed, 10 Feb 2021 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। महिला ने स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर सिक्योरिटी के नाम पर लिए गए रुपयों को वापस नहीं लौटाने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित ने सेक्टर-39 थाना पुलिस से शिकायत की है।

गाजियाबाद निवासी सैयद उफशां ने पुलिस से शिकायत की है कि सेक्टर-39 क्षेत्र स्थित स्कूल में उन्होंने अपनी बेटी के दाखिले के समय सिक्योरिटी के तौर पर पौने चार लाख रुपये जमा किए थे। स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने उनसे कहा था कि बेटी के पास आउट होने के बाद पैसा वापस कर दिया जाएगा। वर्ष 2018 में बेटी के 12वीं पास आउट होने के बाद स्कूल की ओर से अभी तक उनका पैसा वापस नहीं किया गया। वह कई बार स्कूल को ई-मेल कर पैसा मांग चुकी हैं लेकिन अभी तक उनका पैसा नहीं लौटाया गया है। सेक्टर-39 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें