यमुना एक्सप्रेसवे पर झपकी आने से हादसा, दो लोगों की मौत
जेवर। संवाददाता यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह दिल्ली से मथुरा जा रही कार...

जेवर। संवाददाता
यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह दिल्ली से मथुरा जा रही कार जेवर टोल प्लाजा के समीप आगे चल रहे ट्रक में जा टकराई। चालक को झपकी लगने से यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे जिनमें से चालक और उसके दोस्त की मौत हो गई। उसकी मां और भाई घायल हो गए।
बुद्ध बिहार दिल्ली निवासी 26 वर्षीय गौरव अपने भाई कुणाल, मां लता देवी और दोस्त 19 वर्षीय लवकुश के साथ दिल्ली से कार लेकर मथुरा के लिए निकले। यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा के समीप (35 किलोमीटर पर) आगे चल रहे ट्रक में उनकी कार जा घुसी। हादसे में कार चालक गौरव, उनकी मां लता देवी, भाई कुणाल और दोस्त लवकुश घायल हो गए। सभी को क्रेन की मदद से कार से निकालकर एंबुलेंस से निजी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने चालक गौरव और उसके दोस्त लवकुश को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि गौरव कैमरामैन था। वह मथुरा में विवाह समारोह में फोटोग्राफी करने जा रहा था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायल मां-बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है, उनका उपचार जारी है। मृतकों के परिजनों ने जेवर कोतवाली पुलिस को समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी थी। गौरव अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर विवाह समारोह में फोटोग्राफी का कार्य करता था। वह अपनी मां को मथुरा में बांके बिहारी के दर्शन कराने ले जा रहा था।
