ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडासोसाइटी के बाहर ख़ड़ी कारों को पुलिस ने पंक्चर किया

सोसाइटी के बाहर ख़ड़ी कारों को पुलिस ने पंक्चर किया

- सेक्टर-44 एक्सप्रेस ग्रीन सोसाइटी के लोगों ने किया विरोध

सोसाइटी के बाहर ख़ड़ी कारों को पुलिस ने पंक्चर किया
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSun, 29 Jul 2018 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सोसाइटी के बाहर खड़ी एक दर्जन से अधिक कारों के टायरों को पुलिस ने पंक्चर कर दिया। सेक्टर-44 स्थित एक सोसाइटी के बाहर पुलिस ने कार चोरी होने का हवाला देकर ऐसा कर दिया। रविवार सुबह जब सोसाइटी के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो सभी इकट्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इसकी शिकायत कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस से भी की। सेक्टर-44 स्थित एक्सप्रेस ग्रीन सोसाइटी में सैकड़ों फ्लैट हैं और सभी फ्लैट में लोग रहते हैं। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि शनिवार रात को रोजाना की तरह सोसाइटी के गेट पर अपने वाहन खड़े कर दिए। आरोप है कि शनिवार देर रात सोसाइटी के गेट पर एसआई विवेक मिश्र पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे। सुरक्षा गार्डों व सोसाइटी के अधिकारियों से बगैर बातचीत किए करीब एक दर्जन वाहनों के टायरों में सुआ घोंप दिया। इस दौरान सोसाइटी के सुरक्षा गार्डों से पुलिसकर्मियों ने कहा कि सोसाइटी के बाहर कार खड़ी कर देने से लगातार वाहन चोरी की घटनाएं हो रही है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि अगर पुलिस को सोसाइटी के बाहर वाहन खड़े करने से एतराज था तो लोगों को हटाने के लिए कहते। इसके लिए नोटिस दिया जा सकता था या चस्पा चालान कर सकते थे। टायरों में सुआ घोंपकर जानबूझकर नुकसान किया गया है। वहीं कोतवाली सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अनिल शाही का कहना है कि किसी ने भी इस तरह का काम किया है वह गलत है। अगर इसमें पुलिसकर्मी शामिल पाए जाते हैं तो कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें