ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाशिशु अस्पताल में आठ नए ऑपरेशन थियेटर बनकर तैयार

शिशु अस्पताल में आठ नए ऑपरेशन थियेटर बनकर तैयार

सुपर स्पेशियलिटी शिशु अस्पताल में आठ ऑपरेशन थियेटर बनकर तैयार हो गए हैं, इसमें तीन इंटीग्रेटेड ऑपरेशन थियेटर होंगे। तीनों में ऑपरेशन के लाइव प्रसारण करने की सुविधा होगी। वहीं अस्पताल के विभिन्न...

शिशु अस्पताल में आठ नए ऑपरेशन थियेटर बनकर तैयार
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाTue, 27 Jun 2017 08:09 PM
ऐप पर पढ़ें

सुपर स्पेशियलिटी शिशु अस्पताल में आठ ऑपरेशन थियेटर बनकर तैयार हो गए हैं, इसमें तीन इंटीग्रेटेड ऑपरेशन थियेटर होंगे। तीनों में ऑपरेशन के लाइव प्रसारण करने की सुविधा होगी। वहीं अस्पताल के विभिन्न विभागों में बेडों की संख्या भी बढ़ाई गई है। मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग अनिता भटनागर जैन ने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। शिशु अस्पताल प्रबंधन के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा ने समीक्षा बैठक की। इसमें 100 दिनों में किए गए कार्यों की जानकारी अस्पताल के निदेशक डॉ. एके भट्ट ने दी। इसके बाद अनिता भटनागर भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। उन्होंने ऑपरेशन थियेटर, सहित अस्पताल के विभिन्न चिकित्सकीय विभागों में जाकर सुविधाओं का जायजा लिया। अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना के लिए तीन दिन के अंदर सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश अस्पताल निदेशक ने दिए। अस्पताल में मिलने वाली नई सुविधाओं में करीब 20-25 करोड़ रुपये का खर्च आया है। आठ नए ऑपरेशन थियेटर के साथ ही अब इसकी संख्या नौ हो गई है। एक ऑपरेशन थियेटर पहले से ही काम कर रहा है। अगस्त में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का प्रतिनिधि भी अस्पताल का दौरा कर सुविधाओं का जायजा लेगा। उनकी अनुमति के बाद यहां शैक्षिक सत्र की तैयारी की जाएगी।100 दिनों तक के लक्ष्य के अनुसार अस्पताल में लगभग सभी कार्य हो पूरे हो गए हैं। इसी सप्ताह से ऑपरेशन थियेटर शुरू कर दिए जाएंगे। धीरे-धीरे अस्पताल की सुविधाओं में और भी वृद्धि होगी। हमारी अगली प्राथमिकता जल्द से जल्द ब्लड बैंक शुरू करना है, जिसके लिए काम शुरू कर दिए गए हैं।डॉ. एके भट्ट, निदेशक, सुपर स्पेशियलिटी शिशु अस्पतालये सुविधाएं मिलीं: हाइ डिपेंडेंसी यूनिट : पहले 12 बेड की सुविधा मरीजों को मिल रही थी। अब इसमें 8 बेड बढ़ा दी गई है। अब 20 बिस्तरों पर मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी।सर्जिकल आईसीयू : इसमें 14 बिस्तरों पर मरीजों के इलाज की सुविधा होगी। जनरल सर्जरी के मरीजों को इसमें भर्ती किया जाएगा।नियोनेटोलॉजी आईसीयू विभाग : इस विभाग में 28 दिनों से कम उम्र के बच्चों का इलाज होगा। इसके लिए 10 बेड निर्धारित किए गए हैं। 4 फोटोथेरेपी की सुविधा मरीजों को मिलेगी। 10 बेड और बढ़ेंगे। कुल बिस्तरों की संख्या 24 होगी।डायलिसिस की सुविधा : डायलिसिस के दो लिए दो मशीनों की सुविधा मरीजों को मिल रही है। हृदय रोग विभाग : इस विभाग के मरीजों के लिए आठ बेड (आईसीयू) निर्धारित किए गए हैं। इसकी शुरुआत भी कर दी गई है।लाइव प्रसारण की सुविधा होगीशिशु अस्पताल में बनाए गए आठ नए ऑपरेशन थियेटर में से तीन इंटीग्रेटेड होंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन ऑपरेशन थियेटर से लाइव प्रसारण की सुविधा होगी। इससे शिशु अस्पताल में होने वाले ऑपरेशन का प्रसारण किसी भी अन्य प्रांत और देश में किया जा सकेगा। इससे किसी अन्य स्थान पर बैठे डॉक्टरों से ऑपरेशन के बारे में लाइव सलाह लिया जा सकेगा। वहीं मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई के दौरान ऑपरेशन का प्रसारण कर इलाज की बारीकियां सिखाई जा सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें