ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडायमुना प्राधिकरण की 40 हजार फाइलें अपलोड

यमुना प्राधिकरण की 40 हजार फाइलें अपलोड

यमुना प्राधिकरण कार्यालय अगले दो माह में पेपरलेस हो जाएगा। इसके मद्देनजर प्राधिकरण ने सॉफ्टवेयर पर 40 हजार फाइलों को अपलोड करा दिया है। वहीं सेक्टर-18 और 20 के आवंटियों की फाइलों को भी पंक्तिबद्ध कर...

यमुना प्राधिकरण की 40 हजार फाइलें अपलोड
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाTue, 08 Aug 2017 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

यमुना प्राधिकरण कार्यालय अगले दो माह में पेपरलेस हो जाएगा। इसके मद्देनजर प्राधिकरण ने सॉफ्टवेयर पर 40 हजार फाइलों को अपलोड करा दिया है। वहीं सेक्टर-18 और 20 के आवंटियों की फाइलों को भी पंक्तिबद्ध कर दिया गया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि कार्यालय को पेपरलेस करने की शुरुआत हो चुकी है। 40 हजार फाइलों को अपलोड कर दिया गया है। सॉफ्टवेयर पर सभी फाइलों को अपलोड किया जाएगा। अब सितंबर माह में कार्यालय पेपरलेस हो जाएगा। उसके बाद कंप्यूटर पर ही किसी भी फाइल को देख लिया जाएगा। वहीं प्राधिकरण में फाइलों के रखरखाव का तरीका भी बदला गया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह यमुना प्राधिकरण के सम्पत्ति विभाग की 40 फाइलें गायब थीं। विभाग के संबंधित अफसरों को एक दिन का समय दिया था। तलाश के दौरान छह फाइलें मिल गईं। उसके बाद 19 फाइल और मिल गईं हैं। अभी 15 फाइलें मिलनी बाकी हैं। सेक्टर 18 और 20 के आवंटियों की फाइलों को एक जगह पर पंक्तिबद्ध तरीके से लगाया गया है, ताकि किसी भी वक्त फाइल को तलाश करने में समय बर्बाद न हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें