ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाबूंदाबंदी से ही गुल ही 40 सेक्टरों की बिजली

बूंदाबंदी से ही गुल ही 40 सेक्टरों की बिजली

नोएडा। कार्यालय संवाददाता शहर में शुक्रवार को हुई बूंदाबंदी से बिजली की लाइनों व...

बूंदाबंदी से ही गुल ही 40  सेक्टरों की बिजली
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाFri, 12 Mar 2021 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। कार्यालय संवाददाता

शहर में शुक्रवार को हुई बूंदाबंदी से बिजली की लाइनों व फीडरों पर ट्रिपिंग की समस्या आ गई। इससे शहर के 40 से अधिक सेक्टरों में एक से दो घंटे तक बत्ती गुल हो गई। बत्ती गुल होने से जल सप्लाई भी प्रभावित हुई, इससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

शुक्रवार सुबह हुई हल्की बूंदाबंदी होने से बिजली की लाइनों व फीडरों पर ट्रिपिंग की समस्या आ गई। इससे फीडर से जुड़े सेक्टरों की भी आपूर्ति बंद हो गई। सेक्टर-78 में भी 11 केवी की लाइन में स्पार्किंग होने से आपूर्ति बाधित हो गई। इसकी सूचना लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से निगम अधिकारियों को दी। इसके बाद आपूर्ति बहाल की जा सकी।

लोग बोले : सेक्टर-22 के निवासी सुदर्शन अवस्थी ने बताया कि बिजली गुल होने व जल आपूर्ति नहीं होने से उन्हें कार्यालय पहुंचने में देर हो गई। सेक्टर-56 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय मावी ने बताया कि बिजली कटौती का समय निर्धारित नहीं है। शुक्रवार को भी सुबह के समय बत्ती गुल हो गई।

यहां भी हुई परेशानी : सेक्टर-11, 12, 15, 19, 20, 22, 25, 27, 30, 31, 33, 36, 40, 41, 46, 49, 50, 51, 53, 55, 56, 82 व सेक्टर-104 समेत अन्य सेक्टरों में सुबह बारिश की वजह से बत्ती गुल रही।

बारिश की वजह से सेक्टरों में कुछ समय के लिए बिजली सप्लाई की दिक्कतें रही थी। कुछ ही देर में सप्लाई व्यवस्था को सामान्य कर लिया गया। उपभोक्ताओं की हर सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है।

-वीएन सिंह, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें