गौतमबुद्धनगर में 10 दिन में बढ़ गए 3517 सक्रिय मरीज
नोएडा। कार्यालय संवाददाता। अप्रैल में कोरोना के बढ़े कहर का अंदाजा कसी से लगाया जा सकता है कि सोमवार तक की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 दिनों(17 अप्रैल...

फ्लैग : जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ अप्रैल में तेजी से बढ़ा, डेढ़ महीने में कई 79 लोगों की जान
नोएडा। कार्यालय संवाददाता
गौतमबुद्ध नगर में अप्रैल के महीने में कोरोना का कहर काफी बढ़ गया है। सोमवार तक की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 दिन (17 अप्रैल से 26 अप्रैल) में 3517 सक्रिय मरीज बढ़ गए।
जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अब हर दिन मरीजों की संख्या 1000 के पार पहुंच रही है। इसका असर यह है कि सक्रिय मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। सोमवार को जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 6300 हो गई। ये सभी मरीजी अस्पताल या होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। विशेष बात यह है कि कोरोना बढ़ने के लिहाज से पिछले दस दिन बेहद खतरनाक रहे हैं। इन दस दिनों में जिले में 3517 सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
दूसरी लहर ने 79 की जान ली
8 मार्च 2020 को पहला केस सामने आने के बाद उसे कोरोना की पहली लहर माना गया। नवंबर 2020 के अंत और फरवरी 2021 तक कोरोना के केस न बढ़ने पर चिकित्सकों ने माना कि वायरस की रफ्तार थम गई है, लेकिन मार्च में दूसरी लहर जिलेवासियों पर कहर बनकर बरसी। अंदाजा लगा सकते हैं कि गतवर्ष साल भर में 90 मौत हुई थीं। इस साल लगभग डेढ़ महीने में ही यह वायरस 79 लोगों को लील चुका है। सोमवार तक कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 169 हो गया।
ऐसे बढ़ती गई सक्रिय मरीजों की संख्या
26 अप्रैल: 6300
25 अप्रैल : 6074
24 अप्रैल: 5379
23 अप्रैल: 4793
22 अप्रैल: 4088
21 अप्रैल: 4009
20 अप्रैल: 3765
19 अप्रैल: 3386
18 अप्रैल: 3327
17 अप्रैल: 2783
2771 ने कोरोना को मात भी दी
कोरोना को हराकर भी लगातार लोग घर लौट रहे हैं। राज्य सर्विलांस कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, 3223 लोगों ने पिछले 10 दिन(17 अप्रैल से 26 अप्रैल) तक कोरोना को मात दी है। 17 अप्रैल को जिले में स्वस्थ्य होने वाले मरीज़ों की संख्या 26953 रही, जोकि 26 अप्रैल को बढ़कर 30176 हो गई। इस दौरान कभी 600, कभी 700 से अधिक मरीज ठीक होकर घर लौटे। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि कोरोना की चेन तोड़कर हालातों पर लगातार काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
