ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडा32 नए संक्रमित मिले

32 नए संक्रमित मिले

नोएडा। मुख्य संवाददाता जिले में शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे...

32 नए संक्रमित मिले
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाFri, 01 Jan 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। मुख्य संवाददाता

जिले में शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 32 नए केस सामने आये, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 24 हजार 971 हो गई है और 24,482 लोग जिले में कोरोना को मात दे चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं।

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी हद तक नियंत्रण में हैं और यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है और लंबे समय तक प्रदेश में सक्रिय मरीजों के मामले में टॉप फाइव में रहा गौतमबुद्ध नगर अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है और यहां पर सक्रिय मरीज 402 ही रह गये हैं।

एक माह पहले एक दिसंबर को जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1136 थी। कोरोना के नए केस कम आने और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से जिले में सक्रिय केस कम हुए हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खुश हैं और उनका कहना है कि अब जिले में कोरोना का संक्रमण काफी कम हो गया है।

कोरोना अपडेट :

कुल संक्रमित मरीज : 24971

स्वस्थ हुए कुल मरीज : 24482

इलाज चल रहा : 402

24 घंटे में संक्रमित मरीज : 32

संक्रमण से कुल मौत : 90

----

कोरोना काल में संक्रमितों व मृतकों की माहवार स्थिति

माह संक्रमित मौत

मार्च 38 00

अप्रैल 100 00

मई 315 07

जून 1851 15

जुलाई 2899 20

अगस्त 2757 03

सितंबर 5097 08

अक्टूबर 4,781 15

नवंबर 5064 15

दिसंबर 2279 7

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें