ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाप्रभावित 238 परिवारों को आज मिलेंगे भूखंड

प्रभावित 238 परिवारों को आज मिलेंगे भूखंड

जेवर एयरपोर्ट का लोगो ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर...

प्रभावित 238 परिवारों को आज मिलेंगे भूखंड
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाFri, 05 Mar 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर परियोजना में पुनर्स्थापन एवं पुनर्व्यवस्थापन के तहत प्रभावित परिवारों को शनिवार को भूखंड दिए जाएंगे। पहले चरण में 238 परिवारों को भूखंड दिए जाने हैं। जेवर तहसील परिसर में होने वाले कार्यक्रम में नवनियुक्त मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह भी शिरकत करेंगे। परियोजना का यह महत्वपूर्ण काम है। अब इस परियोजना की लगभग सभी प्रक्रिया पूरी हो गई हैं।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के प्रथम चरण में 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। पहले चरण में 2 रनवे बनेंगे। पहले चरण की जद में 3627 परिवार आ रहे हैं। इन परिवारों को जेवर बांगर में बसाया जाना है। एयरपोर्ट का जहां पर पहला रनवे बनना है, वहां पर 238 परिवार आ रहे हैं। ये परिवार नगला छीतर और नगला गणेशी के हैं। इन परिवारों को शिफ्ट करने के लिए जेवर बांगर में भूखंड विकसित हो गए हैं। यहां पर 240 भूखंड विकसित हो गए हैं। शनिवार को जेवर तहसील परिसर में मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह की मौजूदगी में किसानों को भूखंडों के आवंटन पत्र दिए जाएंगे। कार्यक्रम में डीएम सुहास एल वाई भी शामिल होंगे। इसके अलावा जन प्रतिनिधि व किसान भी इस कार्यक्रम में आएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें