ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडायमुना क्षेत्र की कंपनियों में 20 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार

यमुना क्षेत्र की कंपनियों में 20 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाली कंपनियों को 20 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देना होगा। अगर कोई कंपनी 20 प्रतिशत से अधिक युवाओं को रोजगार देती है तो प्राधिकरण आवंटन में वरीयता देगी। वहीं...

यमुना क्षेत्र की कंपनियों में 20 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाTue, 05 Sep 2017 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाली कंपनियों को 20 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देना होगा। अगर कोई कंपनी 20 प्रतिशत से अधिक युवाओं को रोजगार देती है तो प्राधिकरण आवंटन में वरीयता देगी। वहीं राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय और ब्रांडेड कंपनियों पर ‘ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया लागू नहीं होगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति उनके आवंटन का फैसला करेगी।मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा.अरुणवीर सिंह ने बताया कि शहर में लगी कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने की काफी समस्या रहती है। शिकायत आती है कि स्थानीय होने के कारण कंपनी नौकरी नहीं देती। इस समस्या को देखते हुए प्राधिकरण ने 20 प्रतिशत का कोटा तय कर दिया गया है। स्थानीय युवक-युवतियों को रोजगार देना होगा। उन्होंने बताया कि 4,000 वर्ग मीटर से बड़ी कंपनियों पर यह लागू होगा। अगर कोई कंपनी 20 प्रतिशत से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार देती है तो उन्हें आवंटन में वरीयता दी जाएगी। ‘ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के तहत आवंटन में इसका लाभ दिया जाएगा। राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कंपनियों का आवंटन समिति करेगीप्राधिकरण क्षेत्र में जो भी राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय, नामी कंपनियां आवेदन करेंगी, उनके आवेदन को ‘ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया से बाहर रखा जाएगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति बनेगी। जो उन कंपनियों के आवंटन पर फैसला लेगी। बाकी कंपनियों का आवंटन ‘ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया से होगा। अंक के आधार पर होगा आवंटनप्राधिकरण ने औद्योगिक भूखंडों का आवंटन करने के लिए ‘ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया तैयार किया है। यह 4000 वर्ग मीटर से बड़े आंवटन पर लागू होगा। इसके तहत आवेदन करने वाले कंपनियों को आर्थिक मजबूती, स्थानीय युवाओं को नौकरी देने, लोन लेकर या स्वयं का पैसा लगाने आदि का आंकलन किया जाएगा और अंक दिए जाएंगे। जो सबसे अधिक अंक प्राप्त करेगा, उसका प्राथमिकता पर आवंटन होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें