ऑक्सीजन प्लांट में निकले 15 कोरोना संक्रमित
दादरी। संवाददाता बिसाहडा रोड स्थित ऑक्सीजन प्लांट में 15 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए...

दादरी। संवाददाता
बिसाहडा रोड स्थित ऑक्सीजन प्लांट में 15 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए है। मंगलवार को स्वास्थ विभाग ने प्लांट के अंदर कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई थी। जिसके बाद पंद्रह कर्मचारी कोरोना संक्रमति पाए गए है। विभाग की टीम द्वारा दवाईया मौहेया कराई गई है और होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया है। वहीं प्लांट के प्रबंधक ने कहना है कोरोना संक्रमित होने के कारण ऑक्सीजन सप्लाई पर फर्क नहीं पड़ेगा।
सामुदायिक अस्पताल के निरीक्षक डा संजीव सारस्वत ने बताया कि प्लांट में 50 के करीब कर्मचारी कार्यरत है। मंगलवार को अस्पताल से गई एक टीम ने प्लांट में जांच की। जिसके बाद प्लांट में पंद्रह कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए है। अभी संक्रमण शुरूवाती दौर में है इस लिए सभी को दवाई देकर घर पर ही क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है। जबकि अस्पताल में 365 लोगों की जांच की गई। जिनमें 60 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
संक्रमित लोगों से घर जाकर मिली अस्पताल की टीमें
मंगलवार को अस्पताल में बारह टीमें गठित की गई। इन टीमों ब्लाॅक के गांवों में जाकर कोरोना संक्रमित मरीजों से बात की। घर में क्वारंटाइन मरीजों को दवाईयां उपलब्ध कराई गई।
