ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडानियाल के नाम ट्रांसफर होगी एयरपोर्ट की 1334 हेक्टेयर जमीन

नियाल के नाम ट्रांसफर होगी एयरपोर्ट की 1334 हेक्टेयर जमीन

लोगो ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहीत जमीन अगले एक हफ्ते...

नियाल के नाम ट्रांसफर होगी एयरपोर्ट की 1334 हेक्टेयर जमीन
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाTue, 06 Jul 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता

जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहीत जमीन अगले एक हफ्ते में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के नाम दर्ज हो जाएगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के पहले चरण के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की गई है। इसमें से करीब 100 हेक्टेयर जमीन सरकारी है, जिसका पुर्नग्रहण हो चुका है। अभी यह जमीन नागरिक उड्डयन विभाग के नाम है। यह जमीन अब नियाल के नाम पर ट्रांसफर होगी। तभी जमीन का कब्जा विकासकर्ता कंपनी को दिया जाएगा। नियाल के नाम जमीन कराने के लिए 96 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी लगेगी। यह पैसा सरकार, नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व यमुना प्राधिकरण देगा। सरकार व नोएडा प्राधिकरण 37.5-37.5 प्रतिशत और ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण 12.5-12.5 प्रतिशत देगा। सरकार को छोड़कर अन्य हिस्सेदारों ने अपना-अपना पैसा दे दिया है। जल्द ही सरकार की ओर से पैसा मिल जाएगा। अगले एक हफ्ते में जमीन नियाल के नाम दर्ज हो जाएगी।

अगस्त में एयरपोर्ट का शिलान्यास

नियाल और एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के बीच मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें जमीन हस्तांतरण को लेकर भी चर्चा हुई। जेवर एयरपोर्ट परियोजना के प्रभावित परिवारों को जेवर बांगर में शिफ़्ट करने का काम अंतिम चरण में है। नियाल का प्रयास रहेगा कि अब जमीन विकासकर्ता कंपनी को सौंप दिया जाए। उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त में एयरपोर्ट का शिलान्यास हो सकता है। एयरपोर्ट सारी प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। परिवारों की शिफ्टिंग का काम बाकी थी, वह भी अब पूरा होने वाला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें